लखनऊ ।। बसपा सुप्रीमो मायावती कल यानी 14 फरवरी को लखनऊ और कानपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगी। इसमें कानपुर नगर और लखनऊ में दुबग्गा में रैली होगी। आज (13 फरवरी को) मायावती मुलायम सिंह यादव के गढ़ इटावा और उन्नाव में रैली को संबोधित कर रही हैं।
मायावती कल इन जिलों में करेंगी जनसभा
--Advertisement--