img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

नई दिल्ली।। लंदन के ट्राफेल्गर स्क्वायर में सड़क पर खून से सनी पड़ी युवती की डेड-बॉडी से मीट बेंचने का हौरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां खून से लथ-पथ लड़कियों का मांस खरीदने की अपील लोगों से किया जा रहा था।

खबर के मुताबिक लंदन के ट्राफेल्गर में सड़क पर बिकनी पहने हुए लड़कियां बीच सड़क पर पड़ी हुई थीं। सड़क पर खून से लथ-पथ युवतिों को प्‍लास्टिक पॉलीथीन से ढंका गया और महिलाओं की डेड-बॉडी पर इंसानी मीट का लेबल लगा कर बेचा जा रहा था।

हकीकत ये है कि सड़क पर मौजूद ये लोग ‘स्पेसिएसिस्म’ का विरोध कर रहे थे। इसका मतलब होता है, जीव-जन्तुओं की जिंदगी इतनी अधिक कीमती नहीं कि उसे इज्जत दी जाए।

सड़कों पर बिकनी में लाश की तरह पड़ी इन युवतीयों ने पहले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन बाद में इन युवतियों ने यह पूरा मामला लोगों को समझाया कि जानवरों को भी दर्द होता है और उनमें भी जान होती है। जानवरों को भी जिंदा रहने का अधिकार है। इसलिए जानवरों को मारना नहीं चाहिए और न ही मांस-बीफ खाने के लिए उनकी हत्‍या करनी चाहिए।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/7754

http://upkiran.org/7801

--Advertisement--