img

मेरठ/लखनऊ ।। मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राम नाईक के एक विवादित बयान को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने 10 मार्च को दीक्षांत समारोह में कहा है कि लखनऊ के एनकाउंटर में मारा गया सैफुल्ला ज्ञानी था।

सवाल ये उठ रहे हैं कि जब राज्यपाल सैफुल्ला से मिले नहीं थे, तो वह उसे ज्ञानी कैसे बता सकते हैं। 28वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के इस बयान को लेकर बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने भाजपा नेताओं की तरह यह बयान दिया है।

समारोह में दिए गए 155 मेडल

दीक्षांत समारोह में करीब 155 मेडल हैं, जिसमें एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक, दो पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल, 111 कुलपति मेडल, 35 प्रायोजित मेडल, दो चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार और 126 विशिष्ट योग्यता प्रमाणपत्र दिया जाना है।

बुधवार को इन सभी पदक पाने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी में बुलाया गया, जिसमें से 111 छात्र पहुंचे। प्रायोजित मेडल पाने वाले मेधावियों में 35 में से 30 छात्र पहुंचे। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंच से प्रायोजित पदक ही दिए।

--Advertisement--