img

 

www.upkiran.org

 

यूपी किरण ब्यरो

लखनऊ।। सरकार जहां एक तरफ लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नित-नये प्रयास कर रही है। वहीं योगी सरकार के लापरवाह अफसरों की बेतुकी बयान बाजी सामने आयी है।

खोपड़ी में छेद की डॉक्टर कर रहे थे सर्जरी, मरीज कर रहा था ये अजीब काम

ताजा मामला राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले का है। यहां पर अभिवावक और प्रधानाचार्यों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने ये बेतुका बयान दिया है।

तीन फिल्में करने वाली इस एक्ट्रेस ने शाहरुख के लिए कही ये गंदी बात

”बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अभिभावकों को ही उठानी होगी। खासतौर पर बेटियों का ध्यान रखना होगा। स्कूल दूर होने पर अभिभावक बेटियों को अकेला न भेजें। सुरक्षा के लिए कोई न कोई साथ जरूर होना चाहिए।”

ये भ्रष्ट कुलपति कभी भी हो सकता है बर्खास्त, राज्यपाल राम नाईक ने भेजा नोटिस

हालांकि बैठक में मौजूद अभिभावकों ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारी के बयान का विरोध किया। अभिभावकों का मानना है कि आज-कल हर स्तर पर बराबरी का दर्जा दिया जा रहा है, ऐसे में प्रशासन का उनकी सुरक्षा से हाथ खड़े करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

विधानसभा कवरेज करने वाले पत्रकारों के हाथों से छींनी गयी थालियां,धक्के मारकर किया गया बाहर

इसका सीधा मतलब है कि सरकार और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। देखना है कि अब योगी सरकार ऐसे लापरवाह अफसरों के नकेल कस पायेगी या नहीं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5686

--Advertisement--