लखनऊ ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला रोककर उन्हें काला झंडा दिखाने वाले 14 छात्र और छात्राओं को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है। जब कि बीकेटी में एसडीएम ज्योत्सना यादव पर हमला करने वाले भाजपा नेता और उसके गुर्गों को पुलिस ने थाने से 10 मिनट में ही जमानत दे दिया था।
इसको लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि जो पुलिस प्रशासन अपने ही अधिकारी पर हमले को लेकर इतना लचर रहता है। वह योगी का विरोध करने वाले छात्रों को जेल क्यों भेज रही है। जबकि छात्रों ने जो विरोध किया था वह छात्र फंड के लाखों रुपए का योगी के कार्यक्रम में इस्तेमाल को लेकर था।

_2030603673_100x75.png)
_486761727_100x75.png)
_1831337019_100x75.png)
_201949505_100x75.png)
_718420_100x75.png)