img

www.upkiran.org

इलाहाबाद।। उधार में लिए रूपये लौटाने के नाम पर बुलाकर एक महिला के साथ गांव के ही दो युवकों ने बगीचे में गैंग-रेप करदिया, इसके बाद भी जी नहीं भरा तो उन दोनों कुकर्मियों ने महिला के नाजुक अंग में ही तेजाब डाल दिया।

इसे भी पढ़ें –दुर्गा-पूजा से घर लौट रही नाबालिग को अगवा कर किया गैंग-रेप और बनाया VIDEO, अब मिली धमकी

इस बीभत्स वारदात की खबर को जंगल में लगी आग की तरह फैलने में जरा भी देर नहीं लगी।जिसके चलते पुरे इलाके में सनसनी-सी फैल गई। पीड़ित महिला को इलाज के लिए शहर के कॉल्विन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पीड़िता ने खुद पुलिस को बयान दिया।

इसे भी पढ़ें –वसुंधरा राज : युवती को दिन-दहाड़े अगवा कर 23 युवकों ने किया गैंगरेप 

खबर के मुताबिक पुलिस ने तेजाब फेंकने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ केस-दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया है। जानकारी के मुताबिक घूरपुर के एक गांव में रहने वाली पीड़ित महिला के पति की 5 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें –योगीराज : पुलिस चौकी में नाबालिग के साथ गैंग-रेप, शिकायत के बाद मचा हड़कंप

पीड़िता एक इंटर कॉलेज में दाई का काम करती है। जो किसी तरह मेहनत करके अपना घर चलाती है, बताया ये भी जा रहा है कि उसके पति ने जिंदा रहते हुए गांव के कल्लू को 10 हजार रुपये बतौर कर्ज दिए थे। बताया जा रहा है कि कल्लू भी उसी स्कूल में सफाई-कर्मी है जहां पीड़ित महिला दाई है, महिला के पति की मृत्यु के बाद भी कल्लू ने कर्ज लिया पैसा वापस नहीं लौटाया।

इसे भी पढ़ें –FACEBOOK की फ्रेंडशिप पड़ गयी महंगी, डॉक्टर मित्र उसके सहयोगियों ने कर दिया गैंगरेप

पीड़ित महिला लगातार उससे अपना पैसा मांग रही थी। पीड़ित महिला के देवर ने बताया कि 29 सितम्बर की शाम महिला को आरोपी कल्लू और गांव के ही पंचमलाल उसे चंपतपुर गांव स्थित एक बगीचे में ले गए।

जहाँ पर उन दोनों ने महिला को पीटते हुए उसका रेप किया और इतना ही नहीं आरोप है कि रेप के बाद दोनों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में तेजाब भी डाल दिया।

पीड़िता की तहरीर पर इस घटना के दूसरे दिन घूरपुर पुलिस ने आरोपी कल्लू और पंचमलाल के खिलाफ तेजाब फेंकने का केस दर्ज किया और आरोपित पंचम को गिरफ्तार भी कर लिया।

रविवार को कॉल्विन हॉस्पिटल में पीड़ित महिला ने पुलिस के समक्ष यह बयान दिया है कि उसके साथ रेप भी हुआ है और आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

पुलिस के मुताबिक वारदात के समय पीड़ित महिला ने रेप की बात नहीं बताई थी लेकिन अब उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।