img

www.upkira.org

यूपी किरण ब्यूरो

नई दिल्ली।। कल संसद में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री और कैबिनेट के तमाम सदस्यों सहित विपक्ष के नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की खूब जमकर तारीफ की।

Related image

खबर के मुताबिक सपा पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव अपने भाई मुलायम सिंह के पैर छूते हुए उनका आशीर्वाद लिया। अभी हाल ही में सपा कुनबे में मचे घमासान से ही दोनो भाईयों से बातचीत बंद थी। यहां तक की रामगोपाल के जन्मदिन के मौके पर भी मुलायम सैफई नहीं गए थे।

समारोह में सपा के राज्यसभा में नेता होने की वजह से रामगोपाल को आगे की पंक्ति में जगह मिली, जबकि लोकसभा में संख्याबल कम होने की वजह से मुलायम सिंह दूसरी पंक्ति में बैठे।

कभी मनमोहन सिंह को इतिहास का सबसे कमजोर पीएम बताने वाले आडवाणी को मनमोहन सिंह के बगल में सीट मिली और आडवाणी के दायीं तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठी थी।

कार्यक्रम में सांसदों की मौजूदगी काम रही जिसकी वजह से सेंट्रल हॉल में लोक सभा और राज्य सभा के कर्मचारियों को बैठाकर कुर्सियां भरी गईं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5827

--Advertisement--