ब्राह्मणवाद से निजात पाने के लिए दलितों ने उठाया ये कदम, अब सु… का होगा जनेऊ संस्कार

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

नई दिल्ली।। अभी हाल ही में एक खबर आई थी कि कुछ स्वर्ण गुंडो ने एक मासूम दलित को अपना शिकार बना लिया और उसको पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसी अत्याचार के विरोध में तमिलनाडू के दलितों ने एक अहम कदम उठाया है।

लखनऊ के इस पार्क में दिनदहाड़े होती है ऐसी हरकत कि दंग रह जाएंगे आप !

तमिलनाडु के दलित संगठनों ने ब्राह्मणवाद को जिम्मेदार ठहराया है औऱ ऐसे में अब दलित संगठनों ने सदियों से हो रहे अत्याचार के खिलाफ सूअर का जनेऊ संस्कार करने का फैसला किया है।

RSS हर मुस्लिम घर में लगवाएगा ये पेड़, इसके लिए बन रही है रणनीति

समाचार वेबसाइट ‘द न्यूज मिनट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु के संगठन थंथई पेरियर द्रविडर कजघम ने सूअर के जनेऊ संस्कार के जरिए ब्राह्मणवाद के विरोध का आह्वान किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक़ 7 अगस्त को चेन्नई के संस्कृत कॉलेज में सूअरों को ब्राह्मणों का पवित्र धागा यानि जनेऊ पहनाने की घोषणा की गई है और इस विरोध-प्रदर्शन को ‘पनिरिक्कु पूनूल पोडम पोरत्तम’ नाम दिया गया।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5868

Related News