भगवान को खुश करने के लिए इस गांव में अब नहीं बजेंगे लाउड स्पीकर, हिन्दू-मुसलमान दोनों हैं राजी

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

मुरादाबाद/लखनऊ।। यूपी के मुरादाबाद में अक्सर सांप्रदायिक वजहों से खबरों में रहता है। अक्सर छोटे विवादों के बाद यहां माहौल गर्मा जाता है। इस बात को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ गई है। वहीं गांव वालों ने इस झगड़े की जड़ का खात्मा कर दिया।

मुरादाबाद के एक गांव में हिंदू-मुस्लिम ने भाई-चारे की मिसाल पेश करते हुए मंदिर और मस्जिद से खुद ही लाउडस्पीकर उतारा दिया। सा‍थ ही यह भी तय किया है कि गांव में होने वाले किसी भी धार्मिक कार्य में लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

दोनों पक्षों ने यह बात लिखित रूप से थाने में दी है। इस बार गांव वालों ने ग्राम प्रधान सुनीता रानी की मौजूदगी में गांव की एक पंचायत बुलाई और पूरे गांव ने यह सहमति जताई कि अक्सर लाउडस्पीकर को लेकर होने वाले विवाद को यहीं खत्म करते हैं।

वहीं, गांव के जाकिर ने बताया कि हमें झगड़े की जड़ को खत्म कर भाई चारा निभाना चाहिये आने वाले समय में कोई विवाद ना हो इसलिये हमारे दोनों पक्षो के बुजर्गों ने यह फैसला किया है। हमको यह फैसला मंजूर है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

 

http://upkiran.org/3544

Related News