राम मंदिर निर्माण की दिशा में योगी ने उठाया ये कदम, की अपील

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

नई दिल्ली।। योगी ने जब से यूपी की सत्ता सभांली है तब से उन्होंने अयोध्या का दो बार दौरा किया है। सीएम योगी आज अयोध्या दौरे पर थे। योगी यहां राम मन्दिर आंदोलन के अगुवा रहे परमहंस रामचन्द्र की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में आये थे।

कोर्ट के आदेश से शिक्षमित्रों में हड़कंप, पास नही की ये परीक्षा तो जाएगी अध्यापकी

खबर के मुताबिक सीएम योगी मौके देखती ही राम मंदिर का मुद्दा उठाया और कहा कि बातचीत से ही समाधान संभव है। दोनों पक्षों को मिल बैठ कर बात करनी चाहिए।

योगी की नाक के नीचे ट्रांसफर-पोस्टिंग का चल रहा है गोरखधंधा, इस नेता के बयान से घिरी सरकार

राम मंदिर के निर्माण के सवाल पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें आपकी भावनाओं के अनुरूप काम करेंगी।

लाइव शो में दर्शक ने पूछ लिया उनकी साइज, तो भड़क गई ये एक्ट्रेस 

सीएम योगी ने कहा कि मैं बार-बार अयोध्या आता रहा हूं और आता रहूंगा और इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। राम और बुद्ध हमारी पहचान हैं।

फेसबुक के चक्कर में महिला कर बैठी ये भूल !

योगी ने यह भी कहा कि अयोध्या जैसे स्थल ही भारतीय इतिहास के असली केंद्र बिंदु हैं। चक्रवर्ती सम्राटों की परंपरा यहीं से शुरू होती है। इसके साथ ही योगी ने ये भी कहा कि कुछ लोग रामलीला से भयभीत हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5913

 

 

Related News