www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
गोरखपुर/लखनऊ।। यूपी की कानून व्यवस्था तो दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। सीएम योगी के घर में भाजपाइयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जा रहा है। यूपी में जब से योगी सरकार आयी है तब से विपक्षी और भाजपाई नेता असुरक्षित हैं।
खबर के मुताबिक, सुघरपुर वार्ड नंबर-69 महुई में, शनिवार की सुबह नाली बनवाने की फरियाद लेकर गए भाजपा नेता दीपक दुबे निर्दलीय पार्षद मनोरमा देवी के पति रामदयाल ने भाजपा नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और असलहा छीन लिया।
इतना ही नहीं रामदयाल के समर्थकों ने दीपक की बुलेट भी फूंक दी किसी तरह जान बचाकर दीपक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दीपक की तहरीर पर हत्या की कोशिश, छिनैती, बाइक फूंकने की धाराओं में केस दर्ज कर रामदयाल को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद महुई सुघरपुर में तनाव है। इसे देखते हुए पुलिस, पीएसी की तैनाती की गई है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/3581
--Advertisement--