img

बदरीनाथ।। बीते कई दिनों से निरंतर हनुमान चट्टी के पास बंद बदरीनाथ राज मार्ग पर आज से वाहनों की चलत फिरत शुरु हो गई है। कई दिनों से बदरीनाथ महायोजना की सामग्री ले जा रहे ट्रक भी बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं। हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ मार्ग पर इन दिनों ऑलवेदर रोड परियोजना काम चल रहा है।

जानकारी कके मुताबिक, हनुमान चट्टी से लगभग 2 किलोमीटर आगे चट्टानी हिस्से की कटिंग की जा रही है, जिससे यहां रास्ता संकरा हो गया है। पांच अप्रैल को कटिंग के दौरान चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया था। जिससे यहां वाहनों की चलत फिरत थम गई थी।

आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम यात्रा की तैयारियां भी धीमी पड़ गई थी। बीआरओ की मशीनों की तीन दिनों की मेहनत के बाद आज हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। यहां अभी भी हाईवे किनारे बोल्डर अटके हुए हैं। जिन्हें हटाने के लिए बुल्डोजर मशीन लगाई गई है।

तो वहीं एक अन्य अफसर ने बताया कि चारधाम यात्रा से पूर्व ऑलवेदर रोड परियोजना का ज्यादातर काम पूरा हो जाएगा। इन दिनों चट्टानी भाग पर कार्य किया जा रहा है, जिससे हाईवे बाधित हो रहा है। हनुमान चट्टी से आगे ज्यादातर स्थानों पर हाईवे का चौड़ीकरण काम हो गया है। यहां हाईवे को पूरी तरह से गाड़ियों की चिलत फिरत के लिए खोल दिया गया है।

--Advertisement--