img

सूर्य कुमार यादव टी ट्वेंटी के नंबर वन बल्लेबाज है। आईसीसी रैंकिंग भी कहती है कि टी ट्वेंटी का नंबर वन बल्लेबाज है लेकिन जब वनडे की बारी आती है तो सूर्या बैटिंग भूल क्यों जाते हैं? अगर वो ऐसी बैटिंग करेंगे तो आप वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो जाएंगे। स्काई को कोई नहीं रखेगा।

यादव जी वनडे में लंबी बैटिंग कर ही नहीं पा रहे हैं। 20, 25, 15 बनाकर आउट हो जाते हैं। इसी वनडे में आप तीन गोल्डन डक बना चुके हैं। लगातार पहली गेंद पर जीरो जीरो पर आउट हो चुके हैं और अब आपसे उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज में आप बनाएंगे तो आपने वहां पर भी वही किया जो आप निरंतर वनडे मैचों में करते आ रहे हैं। तो अगर वो ऐसी बैटिंग करेंगे तो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप कैसे खेलेंगे यह बहुत बड़ा सवाल है।

दरअसल सूर्यकुमार यादव को आप देखेंगे तो टी ट्वेंटी में तो उनका बहुत शानदार रिकॉर्ड है। टी 20 में वह टीम इंडिया के भी और दुनिया के भी नंबर वन बल्लेबाज हैं। लेकिन जहां पर बात आती है वनडे विकेट की तो शोर को ज्यादा बल्लेबाज ऐसा आता है कि भूल जाते हैं उनको आती ही नहीं है बैटिंग आपको ऐसा लगेगा। उनके स्टैंड भी इस बात की बाकायदा गवाही देते हैं कि वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन जो है बहुत ज्यादा ही खराब है। अभी तक खेले गए टीम इंडिया की तरफ से 25 मैचों में सूर्य कुमार यादव के बल्ले से मात्र 476 रन निकले हैं। मात्र 23 का औसत है। एक भी सैकड़ा नहीं है। सिर्फ दो पचासे हैं। ऐसे में सूर्या का विश्वकप में खेलना मुश्किल है। 

--Advertisement--