भारत की संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है. मगर संसद में सांसद अपना विरोध प्रदर्शन जताने के लिए हैरतअंगेज हथकंडे अपनाते हैं.
आज संसद में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दिल्ली में टमाटर के दाम 200 रुपये किलोग्राम तक पहुंच चुकी है. टमाटर की बढ़ी हुई कीमत पर अपना विरोध जताने के लिए आम आदमी पार्टी के एक सांसद संसद भवन में टमाटर की माला पहनकर पहुंचे.
राज्यसभा जहां फिलहाल कार्यवाही दोपहर 02:00 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। लेकिन इससे पहले राज्यसभा में आज टमाटर को लेकर हंगामा हो गया।
दरअसल आम आदमी पार्टी के सांसद हैं सुशील गुप्ता राज्यसभा के भीतर टमाटर की माला गले में लटकाए पहुंच गए। इसी को लेकर राज्यसभा के चेयरमैन उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई। हंगामा हुआ और इस हंगामे के बाद राज्यसभा को दोपहर 02:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
--Advertisement--