3 नवंबर को शादी होनी थी, लेकिन शादी से पहले युवक ने एक तलाकशुदा महिला को विवाह प्रलोभन देकर बलात्कार किया और आरोपी ने महिला के गहने भी बिकवा दिए।
महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो वह गायब हो गया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देहरादून के रहने वाली एक महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उसका संपर्क अरमान गोयल नाम के युवक से हुआ।
दोनों में मित्रता हुई तो आरोपी पीड़ित से शादी करने की बात कहता नजर आया। उसकी बातों में आकर पीड़िता ने अपने पति से तलाक लिया और आरोपी के साथ लिव इन में रहने लगी। इस दौरान निरंतर आरोपी पीड़िता संग शारीरिक संबंध बनाता रहा।
उसने कहा आने वाली तीन तारीख को दोनों को शादी आर्य समाज मंदिर में करनी थी। इस बीच आरोपी ने शादी से मना कर दिया। आरोप है कि उसने साथ में रहते हुए पीड़िता के 2 लाख रुपए के गहने बिकवा दिए। इसके अलावा भी कई हजार रुपए उससे उधार लिए।
इल्जाम है कि निजी पलों की वीडियो बनाकर उसे वायरल कर बदनाम करने की धमकी भी दी गई है। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आरोपी अमरपाल गोयल के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
_198248246_100x75.png)
_1722782038_100x75.png)
_112347108_100x75.png)
_1452953741_100x75.png)
_1552040195_100x75.png)