img

बागेश्वर जिले के ग्राम सभा घटवार निवासी ग्रामीण सड़क के बिना मरीजों को डोली या अन्य माध्यमों से ले जाने को आज भी मजबूर हैं। जहां एक तरफ सरकार बड़े बड़े वादे और दावे करती नजर आ रही है तो दूसरी तरफ पहाड़ों में बने कच्चे रास्ते जो आज भी इस उम्मीद में है कि वह भी एक दिन संवर जाएंगे, सरकार की पोल खोल रहे हैं।

बात अगर विकास की आती है तो बड़े बड़े बयान दिए जाते हैं, लेकिन जब धरातल पर जाकर देखा जाता है तो कुछ नजर नहीं आता। जरा सोचिए कि पहाड़ों के रास्ते पर किसी मरीज को डोली के सहारे मुख्य तक ले जाना कितना मुश्किल भरा होता है। लेकिन लोग आज भी इस समस्या से लड़ाई लड़ रहे हैं।

लोग आज भी सड़क न होने की वजह से मरीजों को डोली के सहारे ही मुख्य मार्ग तक ले जाते हैं और लोग आज भी एक आस लगाए बैठे हैं कि कभी तो उनके गांव के रास्ते पर पक्की सड़क का निर्माण होगा। लेकिन हालातों को देखकर ऐसा होना मुश्किल सा लगता है। बता दें कि बागेश्वर जिले के ग्राम सभा घटवार के ग्रामीणों की मांग न तो शासन सुन रहा है और न ही प्रशासन।

साथ ही आपको बता दें कि कई बार शासन प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि 24 वर्षों से इस मार्ग का निर्माण अधर में लटका हुआ है। जिसकी वजह से यहां के निवासी आज भी किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उसे डोली या अन्य माध्यमों के सहारे ही मुख्य मार्ग तक ले जाते हैं। 

--Advertisement--