आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। यह चेन्नई सुपरकिंग्स की आईपीएल की 5वीं ट्राफी थी।
सबसे पहले टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। उसके बाद बारिश आई और बारिश आती रही। काफी देर तक बारिश चलती रही। जिसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो चेन्नई के सामने 15 ओवर में लक्ष्य था। 171 रनों का। उसके बाद चेन्नई की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने थोड़ा थोड़ा कैमियो निभाया और लक्ष्य को आखिरी गेंद पर भेज दिया।
आपको बता दें कि आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की दरकार थी। रविंद्र जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स की झोली में जीत डाल दी। उसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रवींद्र जडेजा को उठाते हुए भी नजर आए और पूरा चेन्नई का खेमा जश्न में डूब गया। इसके साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के सभी फैंस खुश थे और धोनी धोनी के नारे लगा रहे थे।
क्या बोले कोहली
इसके अलावा अगर बात करें तो किंग कोहली यानी कि विराट कोहली ने भी चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत पर प्रतिक्रिया दी है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, वर्ल्ड चैंपियन और उसके बाद रविंद्र जडेजा को टैग किया है। यानी कि रविंद्र जडेजा को विराट कोहली ने चैंपियन बताया है और उसके बाद उन्होंने लिखा, वेलडन सीएसके एंड स्पेशल मेंशन टू माही। यानी कि महेंद्र सिंह धोनी को उन्होंने स्पेशली टैग किया है। दिल बनाया है और बधाई दी है।
--Advertisement--