100 अपराधियों की जेल बदली गई, अमरमणि को क्यों योगी ने दी छूटः निधि शुक्ला

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ ।। अमनमणि त्रिपाठी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नजदीकियों को निधि शुक्ला ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रेस कर कहा है कि वह भाजपा में शामिल होकर अपने को हत्यारा साबित होने से बचाना चाहता है। निधी ने कहा कि योगी जी अमनमणि के बहकावे में न आएं।

निधि शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा निधि शुक्ला का कहना था कि अमन मणि लगातार भाजपा में शामिल होने की कोशिश कर रहा है। कई भाजपा नेता उसका समर्थन भी कर रहे हैं।

निधि ने कहा अमनमणि योगी को अपना अभिभावक बता रहा है। लगातार उनसे मिल भी रहा है भाजपा सरकार से ये उम्मीद नहीं थी। निधि शुक्ला ने कहा हमलोगों को मुख्यमंत्री से मिलने का वक्त नहीं मिलता है, लेकिन अमनमणि लगातार मुख्यमंत्री से मिल रहा है। निधि शुक्ला ने कहा कि यदि अमनमणि भाजपा में शामिल होता है, तो दिल्ली में भाजपा सरकार के खिलाफ पूरा परिवार आमरण अनशन पर बैठेगा। निधि शुक्ला के साथ सारा की मां सीमा सिंह भी मौजूद रहीं।

फोटोः फाइल

Related News
img
img