UP: वेतन व अन्य मांगों को लेकर 108 व 102 एम्बुलेंस चालकों का धरना, दी ये चेतावनी

img

फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित 108 तथा 102 एंबुलेंस के चालकों ने शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों व वेतन को लेकर नारेबाजी करते हुये धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।strike ambulence

एंबुलेंस चालकों ने शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एम्बुलेंस चालकों का कहना था कि उनको पिछले कई माह से वेतन नहीं दी दिया गया है। जिससे उनके परिवार भुखमरी की कगार पर आ गये है। कोरोना महामारी में अपनी सेवा देते हुये 18 एम्बुलेंसकर्मी भी कोरोना पाॅजिटिव हो चुके है। इसके बाद भी कर्मचारी लगातार अपनी जान की बाजी लगाकर सेवायें दे रहे है।

योगी सरकार की कोरोना को लेकर अनूठी पहल, जनता भी मिलकर करेगी ये काम, मिलेगा पुरस्कार

उन्होंने कहा कि उनकी बकाया वेतन दी जाये तथा इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य मांगों जिनमें समय से सैलरी न देना, सैलरी फिक्स करना, ओवर लेट सैलरी देने पर प्रतिदिन 100 रूपये कि पैनल्टी देना, 8 घंटे की डयूटी करना, ओवरटाइम का पैसा देना सहित एक दर्जन माॅगे भी रखी। उन्होने चेतावनी भी दी है कि यदि 48 घंटे के ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार, अब तक 2558 की मौत

धरना देने वालों में जिलाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ संजू, आशीष मिश्रा, रघुराज यादव, पवन कुमार, नरेन्द्र यादव, पंकज, सर्वेश, अरविंद, महेन्द्र, राजेश, महेश, मानवेन्द्र, चंदन, मोहन, अभिनेष, नीरज, मनोज, नरेश सहित बडी संख्या में इएमटी चालक मौजूद थे।

Related News