Up Kiran, Digital Desk: गुरदासपुर शहर के धारीवाल नहर में लोहे के पुल के पास एक 15 वर्षीय युवक के डूबने की खबर है। जानकारी के अनुसार कंग गांव का सागर नामक युवक घर से अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने आया था, जो पानी के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि युवक दो दिन से अधिक समय से डूब रहा है।
जब परिजनों को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने गांव के सरपंच, पंचायत सदस्य व पुलिस प्रशासन सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क किया, जिस पर नहर में पानी कम करवाया गया। पानी कम होने के बाद नहर के पास स्थित राजीव गांधी कॉलोनी के कुछ युवक, जो पेशे से गोताखोर हैं, नहर में डूबे युवक की तलाश में जुट गए। घंटों मशक्कत के बाद भी नहर में डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल सका, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
परिवार सदमे में
युवक की बड़ी बहन ने कहा कि हमारे ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। छोटे लड़के के डूबने की खबर से पिता सदमे में है। चाचा ने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नहर में नहाने से रोकें, क्योंकि दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है।
बातचीत के दौरान गोताखोर का काम करने वाले मनीष नामक युवक ने बताया कि उन्होंने इस युवक की काफी तलाश की है, मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्हें लगता है कि युवक पानी की तेज धारा में बह गया है। युवक के परिजनों ने समाजसेवी संस्थाओं व प्रशासन से डूबे युवक को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है।
_743089679_100x75.png)
_1156580773_100x75.png)
_2060497543_100x75.png)
_136079200_100x75.png)
_549207539_100x75.png)