27 साल की Ph.D छात्रा ने आईआईटी कैम्पस में लगायी फांसी

img

www.upkira.org

यूपी किरण ब्यूरो

नई दिल्ली।। छात्रा ने खुदकुशी किस वजह से की, इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है और पुलिस ने मंजुला के दोस्तों से भी पूछताछ की है।

दिल्ली आईआईटी कैंपस में 27 साल की पीएचडी स्टूडेंट मंजुला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को उसकी बॉडी एक अपार्टमेंट में मिली।

खबर के मुताबिक पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल ने बताया, मंजुला की बॉडी नालंदा अपार्टमेंट के फ्लैट में मंगलवार शाम 7.40 बजे लटकी हुई मिली।

हो चुकी है शादी

छात्रा की शादी 2013 में वॉटर रिसोर्सेस के स्टूडेंट रहे रितेश विरहा से हुई थी। रितेश और उनकी फैमिली भोपाल में रहते हैं। केस की जांच सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट करेंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

 

http://upkiran.org/3409

Related News
img
img