पत्थरबाजी में शामिल ‘बंदर’ समेत 3 आरोपी अरेस्ट, जानिए क्या है मामला

img

उत्तराखंड ।। बनभूलपुरा पुलिस ने पथराव में शामिल 3 आरोपियों को लाइन नंबर-17 से शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया। नौ दिनों से पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने में जुटी थी। अभी मुख्य षड्यंत्रकारी सहित काफी संख्या में आरोपी पकड़ से बाहर हैं।


बनभूलपुरा थाने के पास बस की चपेट में आने से 16 जनवरी को 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने चालक को अरेस्ट किया था। इसके बाद गुस्साए लोगों ने पथराव कर आगजनी का भी प्रयास किया। हमले में कोतवाल समेत 12 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे। बनभूलपुरा के एसएसआई मंगल सिंह अब भी इलाज करा रहे हैं।

पढ़िए- इंडियन आर्मी पर पत्थर फेंकने वाली लड़की का हुआ ऐसा हाल, कहा- अब्बा कसम..अब कभी पत्थरबाजी नहीं करूंगी

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात 60 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। नौ दिन तक विवेचना के बाद उपनिरीक्षक संजय कुमार, हेड कांस्टेबल हरगलुलाल गौतम, हरिकृष्ण मिश्रा, परवेज अली की टीम ने 3 लोगों को चिन्हित कर शुक्रवार को लाइन नंबर-17 से अरेस्ट कर लिया।

पकड़े गए लोगों में फैजान मेडिकल हाल के पीछे निवासी शहनवाज, गौलापार बाघजाला निवासी शादाब उर्फ बंदर, चिराग अली शाह बाबा मजार के पास रहने वाले फिरोज शामिल हैं। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि 3ों को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News