न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की शर्मनाक हार के 3 कारण, पहली गलती से लगा गया था जीतना मुश्किल है

img

कल विश्वकप 2021 में इंडिया की भिड़त न्यूजीलैंड से हुई। जिसमें कोहली एंड कंपनी को करारी हार झेलनी पड़ी है। आईये जानते हैं कल के मैच में इंडिया की हार के 3 प्रमुख कारणों के बारे में।

Varun Chakraborty

पहला कारण

भारत के दिग्गज बैट्समैन रोहित शर्मा ने इंडिया को कई बड़े मैच जिताए हैं और कई दबाव वाले मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छी शुरुआत भी दी है। मगर इक्का-दुक्का मुकाबलों में बड़ा स्कोर ना बना पाने के कारण उनको तीसरे नंबर पर खिसकाते हुए युवा ईशान किशन को लोकेश राहुल के साथ ओपनिंग करने के लिए उतार दिया गया। इसका अंजाम ये हुआ कि इंडिया के सारे बल्ले एक के बाद एक आउट होते रहे।

दूसरा कारण

पता नहीं हार्दिक पांड्या को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रबंधन, कप्तान विराट कोहली और मेंटोर एम एस धोनी की क्या रणनीति है कि उनको बार-बार टीम में जगह देनी पड़ रही है। पाकिस्तान के विरूद्ध मैच से पहले ही पांड्या ने कह दिया था कि वो गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हैं, फिर भी उनको खिलाया गया। अब नेट्स में थोड़ी बहुत गेंदबाजी करने के बाद उनको न्यूजीलैंड के विरूद्ध भी उतार दिया गया। परिणाम ये रहा कि हार्दिक से केवल दो ओवर करवाए जा सके, जिसमें उन्होंने 17 रन लुटा दिए।

तीसरा कारण

जब से बीस ओवर वाले वर्ल्डकप का माहौल बनना शुरू हुआ है, तभी से युवा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को ‘ट्रंप कार्ड’ और ‘छुपा रूस्तम’ जैसे ना जाने क्या-क्या नाम दिए गए। पाकिस्तान के विरूद्ध उनका X-फैक्टर कोई काम आता नहीं दिखा और वहां बिना कोई विकेट लिए उन्होंने 33 रन लुटाए। इसके बाद उनको न्यूजीलैंड के विरूद्ध भी मैदान पर उतारा गया और इस बार उन्होंने 4 ओवर में 23 रन लुटाए और फिर कोई विकेट नहीं लिया।

Related News