अमीर बनने चले 4 नाबालिगों ने एटीएम तोड़ने का करते थे प्रयास, कई वारदातों को दे चुके है अंजाम

img

जयपुर॥ टोंक जिले के 4 नाबालिगों ने रातों रात अमीर बनने के लिए अपराध के दलदल में धंसते हुए गत करीब 6 माह में एक दर्जन एटीएम मशीनों को तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कभी सफलता नहीं मिल पाई। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें 3 सगे भाई हैं चौथा किशोर भी उनके ही गांव का है. अमीर बनने के चक्कर में वे एटीएम तोडऩे में तो सफल नहीं हो पाए तो नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने लग गए वहीं वे पुलिस के हत्थे चढ़े गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा नें बताया कि पकड़े गए किशारों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वे गत 6 माह के दौरान एटीएम तोडऩे की 1 दर्जन में वारदातों में लिप्त रहे हैइन्होंने ये वारदातें टोंक जिले के अलावा जयपुर में की है इन वारदातों को करना वे स्वीकार कर चुके है वहीं चारों ने करीब आधा दर्जन नकबजनी की वारदातों को भी अंजाम देना स्वीकार कर किया है।

पढि़ए-दिवाली की रात पति ने बीवी को लगाया दांव पर, जीत गया दोस्त, औऱ फिर..!

बकौल एएसपी शर्मा चारों किशोरों में से 3 सगे भाई है जब ये शातिर नाबालिग एटीएम तोडऩे में असफल रहते हैं तो फिर नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते है। देर रात ये चारों वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए इन्होंने 4 दिन पहले टोंक कोतवाली थाना इलाके में 2 और घांस गांव में एटीएम को तोडऩे का असफल प्रयास किया. टोंक कोतवाली इलाके में ये चारों नाबालिग पोस्ट ऑफिस के एटीएम को तोडऩे में लगभग सफल हो गए थे.

इन्होंने एटीएम के पिछे का हिस्सा पूरी तरह से नष्ट कर दिया था, लेकिन ये कैश बॉक्स का निकालने में सफल नहीं हो पाए थे. इन चारों किशोरों को कोतवाली थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे वाहन के नंबरों के आधार पर निरूद्ध किया है।

Related News