50 पुलिसकर्मी संक्रमित: यहां जेल तक पहुंचा कोविड-19, बंद कैदी भी खतरे में

img

नई दिल्ली॥ देश में तेजी के साथ कोविड-19 का संक्रमण फैल रहा है। रोज हजारों की तादाद में नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यहां पर अब तक 16 हजार 758 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब कोविड-19 के संक्रमण ने मुंबई शहर के आर्थर रोड जेल में बंद आरोपी और पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

police

जेल में बंद आरोपी और पुलिसकर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर जेल में बंद आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी कई की रिपोर्ट्स आनी बाकी है। अभी तक 50 लोगों की रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई हैं। जेल में बंद एक 50 साल का विचाराधीन कैदी के भी बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

जिसके बाद उसके मुम्बई के जेजे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र में यह पहला मामला है, जब कोई जेल में बंद कोई कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।

पढि़ए-जबरन बना रहा रहा था मुसलमान, सऊदी अरब ने उठा लिया ये कदम

Related News