उत्तराखंड में 57 मरीज कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 2400 के पार

img

देहरादूनृ॥ उत्तराखंड में बीती आधी रात के बाद से कोरोना के 57 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2401 हो गई है। इस दौरान एक 11 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक कोरोना की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही राज्य से 15 लोग बाहर जा चुके हैं और कोरोना संक्रमित 27 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं। राज्य के अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।

corona case in india

राज्य के कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा सोमवार अपराह्न 3:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीती आधीरात के बाद से कुल 57 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले के 11 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि हरिद्वार जिले के 17, पौड़ी गढ़वाल के 10, देहरादून का एक, नैनीताल के दो, टिहरी गढ़वाल का एक और उधम सिंह नगर के 15 मरीज हैं। इनमें से अधिकतर लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री लखनऊ, फरीदाबाद, बरेली, दिल्ली, पंजाब, नोएडा, रामपुर, गुरुग्राम, मुंबई और मुरादाबाद की बताई गई है।

इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2401 हो गई है। इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमित 11 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं, जिनमें अल्मोड़ा जिले में एक, बागेश्वर में एक, देहरादून में 7 और चमोली जिले में 2 मरीज हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा बढ़कर 1511 हो गया है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित कुल 27 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

पढि़ए-हिंदुस्तान के खिलाफ अब ये नया दांव खेल रहा है चीन!

हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इनकी मौत कोरोना की बजाय उन असाध्य बीमारियों की वजह से हुई है, जिनसे ये पहले से पीड़ित रहे थे। इस तरह राज्य में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमित 848 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 72, बागेश्वर 12, चमोली 21, चंपावत 3, देहरादून 191, हरिद्वार 138, नैनीताल 98, पौड़ी गढ़वाल 56, पिथौरागढ़ 37, रुद्रप्रयाग 21, टिहरी गढ़वाल 114, उधम सिंह नगर 54 और उत्तरकाशी में 31 मरीज उपचाराधीन हैं।

राज्य में आज कुल 1566 सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 769 सैंपल जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अब तक कुल 47,852 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 3999 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षित है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 62.93 प्रतिशत है, जबकि अभी तक जांचे गए सैंपल के आधार पर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की औसत दर 4.77 प्रतिशत है।

Related News