6 बैंकों को लगाया 400 करोड़ का चूना, संपत्ति बेची और भाग गया विदेश, SBI ने 4 साल बाद CBI को दी रिपोर्ट

img

नई दिल्ली॥ इंडियन बैंकों से करोड़ों रुपए लेकर विदेश फरार होने वालों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। अब 400 करोड़ से ज्यादा का एक और बैंक घोटाला सामने आया है। भारतीय स्टेट बैंक ने राजधानी दिल्ली की एक चावल निर्यात करने वाली फर्म के विरूद्ध CBI को रिपोर्ट दी है।

bank scam

आरोप है कि रामदेव इंटरनेशनल लिमिटेड के मालिक ने भारतीय स्टेट बैंक सहित 6 बैंकों से लगभग 400 रुपए का लोन लिया था और उसके बाद लापता हो गया। भारतीय स्टेट बैंक ने 4 साल बाद CBI में मामला दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी संपत्ति भी बेच दी है।

खबर के अनुसार, रामदेव इंटरनेशनल ने बैंकों से कुल 414 करोड़ रुपये कर्ज लिए हैं। जिसमें एसबीआई से 173.11 करोड़, केनेरा बैंक से 76.09 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 64.31 करोड़ रुपया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 51.31 करोड़, कारपोरेशन बैंक से 36.91 करोड़ और 12.27 करोड़ रुपये आइडीबीआई बैंक से लिए थे।

पढि़ए-चीन में आया बड़ा संकट, करोड़ों लोग अब कोरोना से नहीं बल्कि इससे मरेंगे

बता दें कि युवक ने वर्ष 2016 में ही कंपनी को एनपीए घोषित कर दिया था। उसके बाद वह विदेश फरार हो गए। एसबीआई ने 28 अप्रैल को CBI में एफआईआर दर्ज कराई थी। CBI ने कंपनी और उसके निदेशक, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, संगीत और कुछ अज्ञात सरकारी अफसरों के विरूद्ध केस दर्ज किया है। इसमें धोखाधड़ी, क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।

Related News