इंडिया पहुंचे 6 चीनी, लोग शोर मचाने लगे कोरोना वायरस…कोरोना वायरस…भागो जल्दी

img

अजब-गजब॥ शिमला में चीनी पर्यटकों के होने की सूचना के बाद वहां हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तत्काल चीन से शिमला घूमने आए 6 पर्यटकों की स्वास्थ्य जांच करवाई। हालांकि इसमें यह सभी स्वस्थ पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि जैसे ही लोगों ने देखा चीनी पर्यटक ठीक वैसे ही वहां के लोग शोर मचाने लगे कोरोना वायरस…कोरोना वायरस…भागो जल्दी।

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. जनक राज मामले की पुष्टि की है। दरअसल यह सभी विदेशी पर्यटक लक्कड़ बाजार के रूलदू भट्टा में एक होम स्टे में ठहरे हैं। एहतियात के तौर पर इन्हें सार्वजनिक स्थलों पर जाने से रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को ये सैलानी पर्यटक शिमला से लौटेंगे। सभी 29 जनवरी को भारत आए थे। कोलकाता में भी इनकी स्वास्थ्य जांच की गई थी।

बाद में कोलकाता से गोवा, दिल्ली, राजस्थान, वाराणसी, आगरा, जयपुर और अमृतसर घूमने के बाद शिमला पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इनमें कोई भी चीनी नागरिक 15 जनवरी से चीन के वुहान शहर नहीं गया है। गौरतलब है ‎कि बीते माह चीन और दूसरे प्रभावित देशों से 145 हिमाचली भी घर लौटे हैं। इन्हें भी निगरानी में रखा गया था।

पढ़िएःइस जगह चींटी के ज़रिए हुई करोड़ों के हीरों की चोरी? पुलिस भी हैरान परेशान

Related News