
लखनऊ ।। आइकॉन अस्पताल की अमानवीय करतूत सामने आई है। पिछले सप्ताह आंधी में गिरे पेड़ के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल युवक संजय (25 वर्ष) को भर्ती किया गया था। 64 हजार रुपये का इलाज करने का अस्पताल ने दावा किया था।
पैसे का इंतजाम परिजन कर ही रहे थे कि देर होने पर वेंटिलेटर हटा लिया। इसके चलते उसकी मौत हो गयी और मरने के बाद भी 29 हजार का बिल थमा दिया। अब उसकी लाश परिजनों को देने से मना कर रहे है।
फोटोः आइकॉन अस्पताल
इसे भी पढ़िए…
http://upkiran.org/2660
--Advertisement--