img

लखनऊ ।। सोमवार को हुई बैठक में नगर निगम ने कुत्तों की तरह बंदरों की नसबंदी करने का सुझाव दिया। हालांकि वन विभाग ने बंदरों की नसबंदी को आसान नहीं बताया, क्योंकि बंदरों को पकड़ना ही मुश्किल भरा बताया गया। नगर निगम के महापौर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा है। हाल ही में भाजपा नेता विनय कटियार ने जनसंख्या रोकने को लेकर नसबंदी को लागू करने की सलाह दी थी। ऐसे में अब माना जा रहा है कि भाजपा मनुष्य के साथ ही अब बंदरों की भी नसबंदी करनवाने पर विचार कर रही है।

बंदरों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए डीएफओ श्रद्धा यादव की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद राव ने सुझाव दिया कि बंदरों की नसबंदी कर उसकी आबादी को रोका जा सकता है। हालांकि डीएफओ का कहना था कि बड़े तदाद में बंदरों को पकड़ना आसान काम नहीं है।

बैठक में यह चर्चा भी हुई कि लखनऊ सीमाओं के जंगलों में फलदार पेड़ कटने और उनके न होने से बंदर आबादी की तरफ पलायन कर रहे हैं। इसलिए जंगलों में फलदार पेड़ लगाने पर जोर दिया गया है। बंदरों को अपने घरों के आसपास आने से रोकने के लिए स्कूली बच्चों को इसके सुझाव दिए जाएंगे।

फोटोः फाइल।

--Advertisement--