7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दिवाली का गिफ्ट, इतने फीसदी बढ़ा DA

img

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात (7th pay commission) दे दी है। ये तोहफा महंगाई भत्ता यानी डीए का है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही पेंशनभोगियों के महंगाई राहत यानी डीआर में भी 3 फीसदी का इजाफा किया है। डीए और डीआर की ये वृद्धि 1 जुलाई से दिसंबर 2021 तक के लिए लागू होगी।

7th pay commission

अब कितना महंगाई भत्ता (7th pay commission)

इस इजाफे के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत हो गया है। वहीं, पेंशनभोगियों की महंगाई राहत भी 31 फीसदी हो गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले से लगभग 49 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 63 लाख पेंशनभोगियों को फायदा पहुंचेगा। (7th pay commission)

ऐसे समझिए

मान लीजिए किसी केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपए है तो इस वेतन वाले कर्मचारियों को DA के तौर पर 5040 रुपए मिल रहे हैं। ये रकम मूल वेतन (7th pay commission) का 28 प्रतिशत है। अब इस महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की और बढ़ोतरी हो गयी तो अब मिलने वाली रकम 5580 रुपए हो जाएगी। मतलब ये कि कर्मचारियों के वेतन में 540 रुपए (5580-5040 रुपए) का इजाफा होगा।

इसलिए बढ़ी रकम

दरअसल, सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में छमाही आधार पर दो बार बढ़ोतरी की जाती है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण लगातार तीन छमाही तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। इसके बाद जुलाई में महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी और कर्मचारियों को 17 की बजाए 28 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। अब तीन फीसदी बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी हो गया है।

रावर्ट्सगंज- सांसद पकौड़ी लाल ने ब्राह्मणो और क्षत्रियों को लेकर दिया विवादित बयान, पुलिस-कानून का भी बनाया मजाक

ड्रग्स केस: शाहरुख़ ने जेल जा कर दिया बड़ा कारनामा, बढ़ा दी आर्यन की मुश्किलें, अब 30 अक्टूबर तक…

Related News