लखनऊ ।। यूपी बोर्ड का रिजल्ट 9 जून को आएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ आ रहा है।
हाईस्कूल और इंटर मीडिएट का रिजल्ट एक साथ आने को लेकर इस बार छात्रों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। हालांकि हाईस्कूल में 2656319 छात्र छात्राएं पंजीकृत हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 3440715 थी। इसमें से दो लाख से अधिक लोगों ने परीक्षाएं छोड़ दी थी।
इस बार इंटर और हाई स्कूल को मिलाकर कुल दो लाख लोगों ने परीक्षाएं छोड़ दी थी, जबकि दो हजार से अधिक नकलची पकड़े गए हैं। पहली बार ऐसा हो रहा है कि दोनों ही परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ आ रहा है।
अपडेशन जारी है…
YOU MAY READ:
http://upkiran.org/3467
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)