जियो ने 98 रु. वाले प्लान में किया बदलाव, अब मिलेंगी ये सर्विस

img

नई दिल्ली॥ दिग्गज टेलीकॉम कम्पनी JIO ने एक बार फिर से यूजर्स को लाभ पहुंचाने के लिए 98 रूपए वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को इस पैक में पहले की तुलना में अब अधिक SMS मिलेंगे।

कम्पनी ने 98 रूपए वाले प्लान को अन्य रिचार्ज प्लान की दामों में बढ़ोतरी करने के बाद ही बाजार में उतारा था। आपको बता दें कि JIO के महंगे प्लान छह दिसंबर से लागू हो गए थे। वहीं, दूसरी ओर वोडाफोन-आइडिया ने भी 3 दिसंबर से बढ़ी हुई कीमत वाले डाटा पैक्स पेश किए थे। हालांकि, JIO ने नवंबर में इस रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया था।

नए अपडेट के बाद अब यूजर्स को JIO के इस प्लान में कुल 2 जीबी डाटा के साथ 300 SMS की सुविधा मिलेगी। इससे पहले कम्पनी 98 रुपए वाले प्लान में उपभोक्ताओं को 100 SMS देती थी। साथ ही यूजर्स JIO-2-JIO नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर पाएंगे। हालांकि, यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए आईयूसी चार्ज देना होगा। इन आईयूसी चार्ज के वाउचर्स की शुरुआती कीमत 10 रुपए है। वहीं, इस रिचार्ज प्लान की वक्त सीमा 28 दिनों की है।

पढ़िए-ISRO रचने जा रहा है इतिहास, पूरी दुनिया में शुरू हो गई चर्चा, क्योंकि इस बार जो होगा वो हिंदुस्तान के लिए…

Related News