_440371479.png)
Up Kiran, Digital Desk: रुड़की कैंट एरिया में सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, जब आम नागरिक की तरह दिखने वाले एक युवक को सेना की वर्दी में पकड़ा गया। यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग की टीम को जानकारी मिली कि एक अनजान व्यक्ति सेना की वर्दी पहनकर सैन्य क्षेत्र में घूम रहा है।
जवान बनकर करता था घुसपैठ, सुरेंद्र कुमार पर गिरी गाज
संयुक्त कार्रवाई में आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली रुड़की पुलिस, सीआईयू और एलआईयू ने एक शातिर युवक को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र शिशराम, निवासी ग्राम कोलसिया, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनू (राजस्थान) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह कैंट एरिया में वर्दी पहनकर घुस जाता था और वहां की गतिविधियों पर नजर रखता था।
कब्ज़े से मिले फर्जी दस्तावेज और डेबिट कार्ड्स
जांच के दौरान आरोपी के पास से जो चीजें मिलीं, वह चौंकाने वाली थीं। पुलिस ने उसके पास से सेना की वर्दी, नाम की प्लेट, फर्जी आर्मी कार्ड, नकली जॉइनिंग लेटर और कुल 18 डेबिट कार्ड जब्त किए हैं। ये सारी सामग्री किसी बड़े फर्जीवाड़े की ओर इशारा करती है, जिसकी परतें अभी खुलनी बाकी हैं।
आखिर क्या था असली मकसद? जांच में जुटी इंटेलिजेंस
फिलहाल पुलिस और इंटेलिजेंस टीमें यह जानने में जुटी हैं कि आरोपी कैंट एरिया में क्यों जा रहा था, और उसकी मंशा क्या थी। क्या वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है? या फिर किसी और मकसद से सूचनाएं इकट्ठा कर रहा था?