_966145616.png)
Up Kiran, Digital Desk: समराला के नजदीकी गांव मानुपुर में बारिश के कारण एक गरीब परिवार की छत गिरने से एक महिला की हादसे में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गांव मानुपुर में रहने वाले एक परिवार की चरणजीत कौर (39) अपने पति लखवीर सिंह और तीन बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। पति बच्चों के साथ बेड पर सो रहा था जबकि महिला बेड पर सो रही थी, बारिश के कारण रात 10 बजे अचानक कमरे की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे भयानक हादसा हो गया।
छत गिरने की आवाज सुनकर मृतक महिला का पति तुरंत उठ गया और अपनी पत्नी को इधर-उधर खोजने लगा। जब वह नहीं मिली तो उसने गांव वालों को बुलाकर छत का मलबा उठाकर अपनी पत्नी को उसके नीचे से निकाला और तुरंत खन्ना अस्पताल लेकर आया जहां डॉक्टर ने फिर से महिला को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
आपको बता दें कि महिला अपने पीछे पति, दो बेटियों और एक बेटे को छोड़ गई है। इसकी सूचना बरधाल पुलिस चौकी के इंचार्ज परमिंदर सिंह को दी गई तथा पुलिस ने महिला के पति के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव वारिसों को सौंप दिया।
--Advertisement--