img

कई महीनों से कनाडा एनं भारत के मध्य रिश्ते ठीक नहीं चल रहे। पहले जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर बयान देते हुए कई गंभीर इल्जाम लगाए। इसके बाद से ही दोनों मुल्कों के मध्य रिश्तों में खटास आने लगी। जस्टिन ट्रूडो का जवाब देते हुए भारत सरकार ने भारत में मौजूद कई कनाडाई राजनयिकों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया। जिसके बाद 41 राजनयिकों को दूसरे मुल्कों में भेज दिया गया।

दोनों मुल्कों में जारी तनाव के मध्य अब चीन का नाम भी सामने आ रहा है। दरअसल भारत के बाद कनाडा का चीन से पंगा होता नजर आ रहा है। ये सब हुआ है कनाडा की उस हरकत के बाद जिसको लेकर ड्रैगन अब नाराज हो गया। चीन के रक्षा मंत्रालय ने साउथ चाइना सी के ऊपर कनाडाई हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने पर आपत्ति जताई।

चीन ने इसे अपनी संप्रभुता और सुरक्षा में दखल माना है। इससे पहले कनाडा के रक्षा मंत्री ने इल्जाम लगाया था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान क्षेत्र में होने के बावजूद चीन के युद्धक विमानों ने उनके हेलीकॉप्टरों को टारगेट किया था।

ड्रैगन ने कहा है कि कनाडा के मिलिट्री हेलीकॉप्टर ने अनजान लक्ष्य के साथ साउथ चाइना सी के ऊपर उड़ान भरी थी। ऐसा करके उसने चीन के अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा करके कनाडा ने चीन की संप्रभुता और सुरक्षा दोनों को चुनौती दी है। उसने यह भी कहा कि कनाडा का यह कदम संदिग्ध है और गलत इरादे के साथ उकसाने वाला है। 

--Advertisement--