
फिल्म जवान धुंआधार कमाई तो कर ही रही है। इतनी शानदार कमाई करने के बाद भी फिल्म के निर्देशक एटली को लगता है कि जवान का रिकॉर्ड इसी साल टूटने वाला है।
एटली का कहना है ये रिकॉर्ड कोई और नहीं साजिद खान की ही फिल्म ढंकी तोड़ देगी।
डॉयरेक्टर का कहना है कि राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म ढंग की सुपरहिट होगी। एटली ने एंटरटेनमेंट पोर्टल से इंटरव्यू में कहा कि ढंग की सब कुछ पार करने जा रही है। इकोसिस्टम ऐसा ही होना चाहिए। हर फिल्म को बढ़ते रहना चाहिए। मुझे भी अपनी अगली फिल्म में जवान का रिकॉर्ड तोड़ना होगा। हम बढ़ रहे हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। मुझे लगता है कि ढंग की चमत्कार करने जा रही है। मैं शाहरुख खान के लिए बहुत खुश हूं। मुझे नहीं लगता दुनिया में किसी के पास ऐसा रिकॉर्ड होगा।
--Advertisement--