मणिपुर में बीते कल को भारतीय जनता पार्टी के एक मंडल कार्यालय में नाराज भीड़ ने आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थौबल जिले में स्थित भाजपा कार्यालय में आगजनी हुई, जिस पर भीड़ ने हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि ये लोग राज्य में दो छात्रों की हत्या को लेकर भड़के हुए हैं।
आक्रोशित भीड़ ने दफ्तर के गेट को तोड़ा और खिड़कियां भी तोड़ दी। साथ ही परिसर के भीतर खड़े एक वाहन के विंडशील्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। राज्य में सत्ताधारी दल के दफ्तर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। ये पहला मामला नहीं है जब भाजपा दफ्तर पर भीड़ ने हमला किया हो। इससे पहले भी इसी साल जून में राज्य में बढ़ते जातीय तनाव के दौरान उपद्रवियों ने तीन भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़ की थी। मणिपुर में सशस्त्र बल अधिनियम को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
राज्य के 19 थानों को इस कानून के दायरे से बाहर रखा गया है। एन बिरेन सिंह सरकार हिंसक प्रदर्शनों से जूझ रही है और पूर्वी व पश्चिमी इम्फाल जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। बीते 2 दिनों में इन प्रदर्शनों में 65 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। राजधानी इंफाल में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी हिंसक प्रदर्शन जारी रहे।
--Advertisement--