img

छत्तीसगढ़ में गोबर और गौठान को लेकर राजनीति काफी गरमाई हुई है। जहां पहले बीजेपी ने भूपेश सरकार पर 1300 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया तो कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए बीजेपी पर भ्रष्टाचार का पुलिंदा बढ़ दिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरम साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि गौ माता के नाम पर कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला किया है।

प्रदेश सरकार के इन तथा कथित घोटालों में न गाय है और न ही गोबर और ना ही गोबर से निर्मित खाद का कहीं अता पता है। हमने राज्य के 3948 गौठान का निरीक्षण किया है। इन घोटालों में कहीं भी गाय नहीं मिली। राज्य के 80 फीसदी गौठान में गाय नहीं रहती है। सरकार इन गौठान पर हर महीने ₹10,000 खर्च करती है। साव ने यह भी दावा किया कि अक्टूबर 2022 में सिर्फ तीन गौठान में डेढ़ 100 गायों में भूख, प्यास और घुटन के चलते सब तोड़ दिया।

बीजेपी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार गांव के विकास के लिए जो राशि भेजती है, उसमें भूपेश सरकार ने गौठान के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया है। ऐसे में चारा घोटाले की तर्ज पर गौठान घोटाले की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

आपको बता दें कि बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने हाल ही में हुए विधानसभा मानसून सत्र में गोबर घोटाले का मुद्दा उठाया था और कहा था कि 269 करोड़ का गोबर घोटाला हुआ है तो उसका जवाब सरकार सदन में नहीं दे पाई थी। बीजेपी के लगाए गए इन बड़े आरोपों के बाद कांग्रेस भी कहां चुप बैठी।

ठीक उसी शाम कांग्रेस मीडिया संचार प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और भाजपा राज में हुए तथाकथित घोटालों की लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के पास मुद्दा नहीं है, इसलिए मुद्दाविहीन भाजपा राज्य सरकार के जनहित के कामों का विरोध नहीं कर पा रही है तो सफल योजनाओं में झूठे आरोप लगाकर अपनी भड़ास निकाल रही है।

कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि रमन सरकार में गौशाला के नाम पर 1667 करोड़ का घोटाला हुआ था। वहीं तत्कालीन सरकार ने 1000 एकड़ सरकारी जमीन का बंदरबाट भी किया था। कांग्रेस ने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेश में नौ हज़ार 790 गौठान बनाकर राज्य के पशुओं के संरक्षण और देखरेख का बेहतरीन प्रयास किया है। यह पूरी योजना ग्रामीणों के सहयोग से बनाई गई गौठान समितियों और स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित होती है।

चुनाव को महज कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही आक्रमक मूड में हैं। गोबर और गौठान की राजनीति अब कहां तक जाएगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 

--Advertisement--