_2144382489.png)
Up Kiran, Digital Desk: बुधवार सुबह समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में करीब 5 करोड़ रुपये का सोना और 15 लाख रुपये नकद लूट लिए गए। नौ की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने बैंक को खुलते ही अपना निशाना बनाया और महज 45 मिनट में बड़ी डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और आमजन में भय का माहौल है।
सुबह-सुबह खौफ का मंजर
बुधवार को जैसे ही बैंक खुला, कुछ युवक ग्राहक बनकर अंदर दाखिल हुए। पहले तो उन्होंने खाता खोलने के नाम पर जानकारी ली, लेकिन कुछ ही मिनटों में उनके इरादे साफ हो गए। थोड़ी ही देर में उनके बाकी साथियों ने भी बैंक में प्रवेश किया और हथियार निकालकर सभी को बंधक बना लिया। डिप्टी मैनेजर शशि भूषण कुमार के अनुसार, लुटेरे अत्यंत संगठित और योजना के तहत आए थे।
कैसे अंजाम दी गई लूट
अपराधियों ने सबसे पहले बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया। हथियारों के बल पर उन्होंने सभी को धमकाया और चुप रहने की चेतावनी दी। फिर उन्होंने काउंटर से कैश और लॉकर से 5 करोड़ रुपये के गहने निकाल लिए। लुटेरे करीब 45 मिनट तक बैंक में रहे और इसके बाद आराम से निकल गए।
अंदर-बाहर दोनों तरफ से घेरे हुए थे अपराधी
घटना के चश्मदीद बताते हैं कि कुछ बदमाश बैंक के बाहर निगरानी कर रहे थे ताकि पुलिस या कोई बाहरी व्यक्ति नजदीक न आए। वहीं, अंदर मौजूद आठ से नौ लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया। कर्मचारियों ने बताया कि लुटेरे पूरी तरह प्रोफेशनल लग रहे थे और उनके पास स्वचालित हथियार थे।
पुलिस की तफ्तीश तेज़, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर सदर DSP संजय पांडे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बैंक के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है और अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
--Advertisement--