img

Up Kiran, Digital Desk: अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और सही समय पर तत्काल टिकट बुक कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है! अगले महीने यानी जुलाई 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 जुलाई से जिन यात्रियों का आधार कार्ड उनके IRCTC अकाउंट से लिंक नहीं होगा, वे IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। 

रेलवे ने आधार प्रमाणीकरण और OTP आधारित सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। 15 जुलाई से OTP आधारित सत्यापन अनिवार्य इन बदलावों के मुताबिक 15 जुलाई से हर तत्काल बुकिंग में अपने आधार से जुड़ा OTP भी दर्ज करना होगा। 

इसका मकसद बुकिंग के दौरान यूजर की पहचान सुनिश्चित करना है। रेल मंत्रालय के मुताबिक बुकिंग प्रक्रिया में और पारदर्शिता लाने, फर्जी एजेंटों द्वारा टिकटों की कालाबाजारी रोकने और आपातकालीन स्थितियों में जरूरतमंद यात्रियों को समय पर टिकट दिलाने के लिए ये नियम बदले गए हैं। तत्काल टिकट केवल भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटर या अधिकृत एजेंटों के जरिए ही बुक किए जा सकेंगे।

अपने IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें

IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं.
अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें.
वेबसाइट के 'माई प्रोफाइल' सेक्शन में जाएं.
अब 'माई अकाउंट' या 'माई प्रोफाइल' ऑप्शन पर क्लिक करें.
प्रोफाइल में आपको 'आधार KYC' ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना आधार नंबर डालें.
आधार नंबर डालने के बाद 'Send OTP' पर क्लिक करें.
आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. उस OTP को निर्धारित जगह पर डालें और उसे वेरिफाई करें.
सफल वेरिफिकेशन के बाद आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा.

ये बदलाव यात्रियों की सुविधा और गड़बड़ी रोकने के लिए किए गए हैं। इसलिए समय रहते अपने आधार कार्ड को IRCTC अकाउंट से लिंक कर लें, ताकि तत्काल टिकट बुक करते समय कोई दिक्कत न आए।