_1896703870.png)
Up Kiran, Digital Desk: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को साफ कर दिया है कि यदि पाकिस्तान सर क्रीक इलाके में कोई भी गलत कदम उठाता है तो उसे ऐसा जवाब मिलेगा जो न केवल इतिहास बदल देगा बल्कि भूगोल भी। यह चेतावनी कच्छ के लक्की नाला मिलिट्री कैंप में विजयदशमी के मौके पर दिए गए मल्टी-एजेंसी अभ्यास के दौरान दी गई। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने शस्त्र पूजन में भी हिस्सा लिया।
सैन्य ताकत का नया सबूत: ऑपरेशन सिंदूर
राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की कामयाबी पर जोर देते हुए कहा कि युद्ध का मकसद कभी शुरू करना नहीं था, बल्कि स्थिति नियंत्रण में रखना था। उन्होंने यह बात तब कही जब दोनों देशों के बीच तनाव लगभग पांच महीने से बना हुआ है। गुजरात के भुज में सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ लगातार संघर्ष करता रहेगा।
पाकिस्तान की असफल कोशिशें और भारत की सशक्त प्रतिक्रिया
अपने भाषण में सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक तक भारत के सुरक्षा तंत्र को कमजोर करने की कोशिश की, लेकिन पूरी योजना भारतीय सेना ने नाकाम कर दी। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को पूरी तरह से बेअसर कर दिया और दुनिया को ये संदेश दिया कि भारत अपनी सेना की मदद से किसी भी समय पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है।
इतिहास याद रखे पाकिस्तान, कराची का रास्ता क्रीक से होकर गुजरता है
रक्षा मंत्री ने 1965 की युद्धकालीन स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि उस समय भारतीय सेना लाहौर तक पहुंची थी। आज के समय में पाकिस्तान को यह याद रखना चाहिए कि कराची जाने वाला रास्ता सर क्रीक से होकर गुजरता है। उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय सेनाएं और सीमा सुरक्षा बल मिलकर देश की सीमाओं की रक्षा पूरी मजबूती से कर रहे हैं।