Bihar Stampede: बिहार के जहानाबाद में सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में आज सवेरे मची भगदड़ में तीन महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए।
ये घटना मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहाड़ी पर हुई। बिहार के जहानाबाद में भगदड़ की घटना पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार के दौरान हुई।
घायलों को तुरंत इलाज के लिए मखदुमपुर और जहानाबाद के अस्पतालों में ले जाया गया। भगदड़ पवित्र सावन महीने के चौथे सोमवार के दौरान हुई, यह वह समय होता है जब मंदिर में आमतौर पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
_1559593974_100x75.jpg)
_1611839010_100x75.jpg)

_334224204_100x75.jpg)
_1565262486_100x75.jpg)