पंजाब में सरकारी बस के ब्रेक हुए फेल! एक युवक को बुरी तरह रौंदा; लोगों ने जमकर काटा बवाल

img

लुधियाना में देर रात एक खौफनाक दुर्घटना हो गई। बस स्टैंड के बाहर सरकारी बस के ब्रेक फेल हो गए और बस एक शख्स के ऊपर से गुजर गई. दुर्घटना में शख्स बुरी तरह कुचल गया. जिसके बाद खून से लथपथ शख्स को देखकर लोगों ने खूब बवाल काटा।

ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि कंडक्टर भाग निकला। बस की चपेट में आए व्यक्ति को लोगों की मदद से तुरंत डीएमसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, मगर अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

सरकारी बस के ड्राइवर जसबीर सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ से जगराओं रूट पर बस चलाता है। वह जगराओं डिपो का ड्राइवर है। आज अचानक जब पनबस बस स्टैंड पुल पर उतरा तो प्रेशर लीकेज के कारण पुल के नीचे चला गया। जिसके कारण बस को रोकना असंभव हो गया।

जसबीर ने कहा कि वो चिल्लाया भी. बस की स्पीड कम करने के लिए उसने एक ऑटो में टक्कर भी मारी मगर स्पीड कम नहीं हुई। अचानक एक व्यक्ति बस स्टैंड चौराहे के बीचो-बीच खड़ा था और एक बस की चपेट में आ गया। जसबीर ने बताया कि भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. कुछ शरारती तत्वों ने उनका मोबाइल फोन और वॉलेट भी चुरा लिया.

घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने चालक पर शराब पीने का गंभीर इल्जाम भी लगाया. लोगों ने मौके पर बस स्टैंड पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया. चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

Related News