Up Kiran, Digital Desk: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बरेली-पिपरिया मार्ग पर स्थित नयागांव का 35 साल पुराना पुल अचानक ढह गया। अच्छी बात यह रही कि बड़े हादसे के बावजूद किसी की जान नहीं गई। हालांकि चार लोग घायल जरूर हुए हैं।
दो बाइक सवार नीचे गिरे, दोनों अस्पताल में भर्ती
पुल के ढहते ही उस पर से गुजर रही दो मोटरसाइकिलें भी नीचे जा गिरीं। एक बाइक सिहोर जिले के व्यक्ति की थी तो दूसरी बरेली के स्थानीय निवासी चला रहा था। दोनों सवारों को तुरंत बरेली सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
नीचे काम कर रहे मजदूरों ने भागकर बचाई जान
पुल के नीचे उस समय मरम्मत का काम चल रहा था। जैसे ही पुल भरभराकर गिरना शुरू हुआ मजदूर इधर-उधर भागे और ज्यादातर अपनी जान बचा ले गए। फिर भी कुछ मजदूर चोटिल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है।
पूरा रास्ता बंद, जांच टीम मौके पर
हादसे के बाद पूरे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है। जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। पुराने पुल के ढहने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
_708395391_100x75.jpg)
_363489931_100x75.jpg)
_101103810_100x75.png)
_1009515603_100x75.jpg)
_97338351_100x75.png)