img

अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर दौरे पर आए सीएम योगी ने आज जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। हर हाल में हर व्यक्ति की जमीन को भू माफियाओं के अवैध कब्जा से छुड़ाने का आदेश दिया। सीएम ने कहा कि भू माफिया को कानूनी सबक सिखाएं। जमीन कब्जाने से संबंधित शिकायतों पर फौरन कार्रवाई करें। लापरवाही माफ नहीं की जाएगी।

परेशान ना हो, हल होगी समस्या

चीफ मिनिस्टर ने जनता दर्शन में आए लोगों को आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। किसी को भी परेशान होने की जरुरत नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, जनता दरबार में सीएम योगी ने 500 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं जमीन के विवाद व कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर पहुंची थीं। सीएम ने इत्मीनान से उनकी परेशानी जानी। कार्रवाई का निर्देश दिया और कहा कि कोई भी दबंग जमीन कब्जा करने की जुर्रत न करे। आपसी विवाद के मामलों में काउंसिलिंग करें। यथोचित विधिक कर्रवाई भी करें।

सीएम ने अपराध व भूमि विवाद संबंधी शिकायतों को लेकर आए लोगों को आश्वस्त किया कि ‘परेशान ना हो, सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

 

--Advertisement--