img

IPL 2025 के आठवें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। कोहली की टीम ने धोनी की टीम को उसके घर में 50 रनों से करारी मात दी। मगर इस हार से ज्यादा चर्चा का विषय बना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक फैसला, जिसने CSK के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। धोनी ने इस मैच में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो उनके चाहने वालों को बिल्कुल भी रास नहीं आया। तो वहीं कप्तान रुतुराज ने हार की कुछ और ही वजह बताई है।

हार के बाद CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें लगा कि 170 रन इस पिच पर ठीक-ठाक स्कोर था, मगर हमारी बल्लेबाजी उस स्तर की नहीं रही। फील्डिंग में भी कुछ गलतियां हुईं, जिसने हमें महंगा पड़ा। मगर धोनी के नंबर नौ पर आने के फैसले पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि धोनी शायद आखिरी ओवरों में तेज़ी से रन बनाकर टीम को करीब लाना चाहते थे, मगर जब टीम पहले ही दबाव में थी, तो ये रणनीति उलटी पड़ गई।

फिलहाल सीएसके में हार का मातम और धोनी के फैसले पर बहस जारी है। सोशल मीडिया पर #CSKvsRCB और #MSDhoni ट्रेंड कर रहे हैं, जो इस विवाद की गर्माहट को बयां कर रहे हैं। IPL 2025 अभी शुरू हुआ है और ये ड्रामा आगे क्या गुल खिलाएगा ये देखना बाकी है।

--Advertisement--