देश के कई राज्यों में सर्दी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. इसके निगेटिव असर की बात करें तो धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनें कैंसिल हुई हैं।
वहीं कोहरे के चलते आज भी कई रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं. विशेष रूप से लंबी दूरी की ट्रेनें अपने तय वक्त से कई घंटों की देरी से चल रही हैं. ऐसे में यदि आपको आज आपको भी रेलगाड़ी से सफर करना है तो पहले ही कैंसिल रेलगाड़ियों की लिस्ट देखकर घर से निकलना बेहतर होगा.
इंडियन रेलवे के अनुसार, आज मतलब 23 दिंसबर की तारीख में 210 रेलगाड़ियों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है. वहीं 20 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. वहीं रेलवे को खराब मौसम के कारण कुछ रेलगाड़ियों को रिशेड्यूल भी करना पड़ा है. भारी तादाद में ट्रेनों के न चलने से लंबी दूरी के यात्रियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
23 दिसंबर को होने वाली प्रमुख ट्रेनों में प्रयागराज संगम (PYGS) रेलगाड़ी नंबर 04384 JNU-PYGS EXP SPL JAUNPUR JN (JNU) और पठानकोट जोगिंदर नगर पैसेंजर 04601 PTK-JDNX PASSANGER सहित कई रेलगाड़ियां आज कैंसिल की गई हैं.
रेलवे की सरकारी वेबसाइट पर रद्द की गई रेलगाड़ियों की लिस्ट जारी की है. खबर के अनुसार, प्रशासन ने देशभर में रेलवे के विभिन्न जोनों में चल रहे मरम्मत और अन्य कारणों से कई ट्रेनों को नहीं चलाने का निर्णय लिया है
--Advertisement--