img

चीफ मिनिस्टर बनने के बाद पहली बार पुष्कर सिंह धामी अपने पुराने विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज थारू पहुंचे। वहां के छात्रों के बीच वह खुद स्टूडेंट बन गए। पुरानी यादों को ताजा करते हुए सीएम पुष्कर इमोशनल भी हुए। हालांकि परीक्षा पर चर्चा प्रोग्राम में उन्होंने छात्र-छात्राओं को गुरू मंत्र दिया।

बीते कल को ऊधमसिंह नगर जनपद के भ्रमण कार्यक्रम में चीफ मिनिस्टर ने राजकीय इंटर कॉलेज थारू पहुंच कर पुरानी छवियों को ताजा किया। धामी इस विद्यालय के छात्र रहे हैं। क्लास में जाकर बच्चों के बीच उन्होंने स्टूडेंट वाइफ का अनुभव शेयर किया।

कहा कि वे जमीन पर बैठकर शिक्षा हासिल करते थे और लिखने के लिए तख्ती का सहारा लेते थे। उनके आगे बढ़ने में स्कूल का बहुत बड़ा योगदान है। सीएम ने छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा में कहा कि तनाव से दूर रहने के लिए ‘एक्जाम वॉरियर’ परीक्षा पे चर्चा किताब को जरुर पढ़ना चाहिए।

विद्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री धामी से छात्र-छात्राओं ने एग्जाम को लेकर सवाल भी पूछे। छात्रा अष्टवी राज ने चीफ मिनिस्टर से सवाल पूछा कि जैसे परीक्षा की तारीख करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे घबराहट बढ़ती जा रही, किस तरह टाइम मैनेजमेंट करें कि सारे विषय कवर हो जाएं।

इस पर चीफ मिनिस्टर ने कहा कि एग्जाम से घबराने की जरूरत नहीं है, कठिन लगने वाले विषय को ज्यादा वक्त दीजिए, टीचरों, सहपाठियों संग टॉपिक एवं विषय पर डीबेट कीजिए।

 

--Advertisement--