img

जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने टिकट वितरण को लेकर अपना बयान दिया है। जिसमें पामगढ़ विधानसभा सीट के लिए इस स्थानीय प्रत्याशी को टिकट दिए जाने की मांग वीडियो के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कर रहा है।

पामगढ़ में सक्रिय कार्यकर्ता टिंकू जांगड़े ने बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिए जाने पर पामगढ़ से कांग्रेस पार्टी की हार निश्चित बताया है। 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चाएं चल रही है।

आपको बता दें ति कुछ दिन पहले पोस्टर बैनर के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर जगह जगह बाहरी प्रत्याशी के विरोध में पोस्टर लगाया गया था। लेकिन अब सोशल मीडिया मीडिया के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से अपनी मांगो को लेकर गुहार लगा रहे हैं।

दरअसल पिछले दो चुनावों में पामगढ़ से कांग्रेस पार्टी ने लोक गायक गोरेलाल बर्मन को टिकट दिया था। दोनों ही बार गोरेलाल बर्मन चुनाव हार गए। हालांकि पिछले बार हार का अंतर काफी कम था। इस बार क्षेत्र की कार्यकर्ता का कहना है गोरेलाल बर्मन बाहरी व्यक्ति है जिस कारण से पामगढ़ में कांग्रेस पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है। 

--Advertisement--